Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की एक और XUV कार दमदार लुक और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च;

Car New

Mahindra XUV 3XO 2024 जैसा कि आप लोग जानते हैं, कि महिंद्रा अपने एसयूवी कारों के लिए जाना जाता है, इसी को देखते हुए महिंद्रा ने अपना एक और एसयूवी लॉन्च कर दिया है, महिंद्रा ने अपने नए एक्सयूवी सीरीज Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, महिंद्रा XUV 3XO के 9 वेरिएंट्स हैं, जिनके खास फीचर्स हैं. आइए जानते हैं:-

Mahindra XUV 3XO 2024

भारतीय बाजार में महिंद्रा ने अपने नए एक्सयूवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है इस एक्सयूवी में कई नए बड़े फीचर और बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है ये महिंद्रा की नई XUV सीरीज Mahindra XUV 3XO है,इस सब-कंपैक्ट एसयूवी में डिजाइन किया गया है,इस में इंटीरियर के साथ कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं,महिंद्रा XUV 3XO के 9 वेरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 and AX7 L हैं,आप अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं,Mahindra XUV 3XO में खास फीचर्स के बारे में जानते।

Mahindra XUV 3XO में खास फीचर्स;

Mahindra XUV 3XO 2024

महिंद्रा XUV 3XO को सबसे बड़े सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है, जोकी इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है। कार का डैशबोर्ड लेआउट भी काफी आकर्ष है।इस में सेंटर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके नीचे अपडेटेड सेंटर कंसोल और नए सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही मिलता है, लेकिन इसके पीछे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, स्पोर्टी फील के लिए XUV 3XO में मैटेलिक पेडल्स भी दिए गए हैं, फीचर्स की बात करें :-

  • हरमन/कार्डन 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • वायरलेस चार्जर
  • 65W टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • 360-डिग्री सराउंड कैमरा
  • लेदरेट सीटें
  • रियर एसी वेंट
  • रियर टाइप-सी चार्जिंग

Mahindra XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन 2024 

Mahindra XUV 3XO परफॉर्मेंस की बात करें तो MX1, MX2 प्रो, MX3 और AX5 वैरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 111hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है,इसमें ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। वहीं  MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX7 और AX7L वैरिएंट में 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जोकी 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें ट्रांस मिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है। AX5L, AX7 और AX7L वैरिएंट में 130hp की पावर और 250Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस इंजन के साथ आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

Mahindra XUV 3XO सेफ्टी फीचर्स

इस XUV कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो कम्पनी ने काफी धयन दिया है,इसमें कई बदलाव भी किये है,XUV 3XO में 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं, इसमें कुछ सेफ्टी फीचर्स जैसे :-

  • 6 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ ESP
  • ऑल 4 डिस्क ब्रेक
  • सेगमेंट फर्स्ट स्काईरूफ
  • सेफ्टी के लिए सेगमेंट फर्स्ट लेवल 2 ADAS
  • 360 सराउंड व्यू और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग
  • बेहतर सवारी और हैंडलिंग के लिए एमटीवीसीएल (मल्टी-ट्यून्ड वाल्व सेंट्रल लैंड) तकनीक
  • श्रेणी में प्रथम पैनोरमिक स्काईरूफ
  • इंटेलिजेंट एड्रेनॉक्स टेक्नोलॉजी
  • 23.7⁰ की बेस्ट इन क्लास फॉरवर्ड विजिबिलिटी
  • 300Nm टॉर्क के साथ बेस्ट इन क्लास परफॉरमेंस

Mahindra XUV 3XO एक्सटीरियर 2024 

Mahindra XUV 3XO डिजाइन की बात करें तो इसके के लुक को पूरी तरह से बदला गया है, इसके फ्रंट में सभी LED हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRL’s, एक रीडिजाइन हेडलैंप हाउसिंग और न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ पूरी तरह नया फ्रंट लुक बदला गया है, कार के साइड में 17 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए है। XUV के रियर में कनेक्टेड टेल लाइट्स, बोल्ड XUV 3XO बेजिंग, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और एक स्कफ प्लेट के साथ एक न्यू डिजाइन टेलगेट मिल जाता है,XUV 3XO सात रंग ऑप्शन- सिट्रीन येलो, ड्यून डस्ट, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट में मिल जाता है, हायर-स्पेक PRO वैरिएंट में डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता ह, पिछले मॉडल की तुलना में बूट स्पेस को 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया है, और इसमें स्टैंडर्ड 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग सीटें भी मिल जाती हैं। 

XUV 3XO की कीमत 2024 

महिंद्रा XUV कार XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन कहां जाता है, XUV300 को इसके नए नाम XUV 3XO से पेश किया गया है, इसमें 3 इंजन ऑप्शन के साथ 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं, कंपनी का दावा है कि कार 20.1kmpl का माइलेज देती है। XUV 3XO की कीमत 7.49 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखा गया है, कार की बुकिंग 15 मई से शुरू कर दिया गया है, इस सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर के साथ रहेगा।

Read Also:- Hyundai Venue नए अवतार में हुई लॉच 2024

नोट:-अगर जो आप कर से जुड़ी अन्य जानकारी को पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ,इस ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इसका डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है,ग्रुप से जुड़ने के लिए जॉइन पर क्लिक करें।

Join Whatsup Group Join now
Join telegram Group Join now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *