OLA S1 X 2024

Ola electric scooter में नया अपडेट स्कूटर चलाते समय खुद होगी चार्ज,

Electronic two wheeler

ओला इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी मशहूर है। ओला अपनी स्कूटी के अंदर नए-नए फ्यूचर अपडेट करती रहती है, इसी वजह से ओला भारत नंबर वन स्कूटर बना हुआ है, नई अपडेट के साथ यह और भी बेहतर बन जाते हैं। इसीलिए हाल ही में इसमें में इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया फीचर अपडेट किया है,आगे जानते हैं। 

OLA S1 X New Features update 2024 

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की है और यह काफी प्रसिद्ध भी है, ऐसे में ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X है। इसकी डिमांड देखते हुए कंपनी ने कई फ्यूचर अपडेट किए हैं, अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नीचे दिए गए अपडेट के बारे में जाने।

OLA S1 X Specifications features,

OLA S1 X New Features update 2024 

ओला की इस मॉडल में ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स के साथ वेकेशन मोड दिया गया हैं।अगर आप लंबे समय तक की स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह फीचर अपने आप डीप स्लीप मोड में चला जाता है। जिस वजह से आपकी बैटरी लंबे समय तक चार्ज रहती है। इसके अलावा इसमें एडवांस फीचर है यह चलते समय अपने को चार्ज रखती है,फाइंड माय स्कूटर के अलावा राइड स्टेटस और एनर्जी इनसाइट्स भी मिल जाता है।

  • Key Specifications of S1 X
  • Range 95 km/charge
  • Charging Time 5 hr
  • Max Power (bhp @ rpm) 6000 W
  • Battery Capacity 2 kwh
  • Max Speed 85 kmph
  • Instrumentation Digital
  • Wheel Type Sheet Metal
  • Odometer Digital
  • Seat Style Single Seat
  • Instrument Console Digital

बजट प्राइस में ola S1 x

जबकि Ola S1 X 4kWh वेरिएंट फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था,लेकिन बिना किसी बदलाव के इसकी बिक्री जारी है। अब 3 वैरिएंट ऑफर के साथ, आप अपनी रेंज की आवश्यकताओं के अनुसार स्कूटर चुन सकते हैं इसकी अगर प्राइस की बात करें तो ex-showroom price ₹ 74,999 से 104000 तक लगभग है।

OLA S1 X  रंग

OLA S1 X  कई आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें

  • रेड वेलोसिटी
  • मिडनाइट
  • फंक
  • स्टेलर
  • वोग
  • पोर्सिलेन व्हाइट
  • लिक्विड सिल्वर 

Read Also:- टाटा मोटर्स ने लांच की नई स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक अल्ट्रोज रेसर कार जिसकी कीमत 9:30 लाख रुपए रखी गई है।

Join Whatsup Group Join now
Join telegram Group Join now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *