टाटा मोटर्स कंपनी कारों की नई डिजाइन और सेफ्टी रेटिंग को लेकर काफी एग्रेसिव है, इसी को देखते हुए टाटा मोटर कंपनी मेंअपना फिर से एक नया डिजाइन टाटा नेक्सन ev का न्यू फेसलिफ्ट जारी किया है, आप इसको देखते ही दीवाने हो जाओगे, इसका लुक काफी आकर्षित करता है। इस के बारे में आगे जानते हैं,
Top Features of Tata Nexon EV
टाटा नेक्सों में काफी अपडेटेड फीचर मिल जाते हैं,जो हमारे काफी कम आते है,इसके बारे में नीचे डिटेल
- पावर स्टीयरिंग
- पावर विंडो फ्रंट
- एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम
- एयर कंडीशन
- ड्राइवर एयरबैग
- ड्राइवर एयरबैग
- पैसेंजर एयरबैग
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- अलॉय व्हील
- मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
…………………………………………………………………………………………….और भी बहुत सारे सेफ्टी फ्यूचर इसमें मिल जाते हैं।
Nexon EV. Car Price List
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन ईवी ₹14.49 की कीमत रुपए से लेकर ₹19.49 लाख के आसपास कि हो सकती है यह अलग-अलग सहरो के अलग-अलग प्राइस रेंज देखने को मिल जाते है,इसमें सबसे सस्ता मॉडल टाटा नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस है,और टॉप मॉडल में टाटा नेक्सन ईवी एम्पावर्ड प्लस lr डार्क है।टॉप मॉडल में टाटा नेक्सन ईवी का कीमत ₹19.49 लाख है।
नेक्सन ईवी के एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन,
Top Features of Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन ईवी में रेडियो,फ्रंट स्पीकर्स,रियर स्पीकर्स,इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,टचस्क्रीन साइज12.29 inch,कनेक्टिविटी,android ऑटो, एप्पल कारप्ले,यूएसबी ports,जेबीएल सिनेमैटिक साउंड सिस्टम देखने को मिल जाता है।
Tata Nexon ev. Safety Rating,Top Features of Tata Nexon EV.
भारती बाजार में अगर सेफ्टी रेटिंग की बात की जाए तो टाटा का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है, इसी में टाटा नेक्सन ईवी सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार है जैसे की
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- सेंट्रल लॉकिंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- नंबर ऑफ एयर बैग 6
- ड्राइवर एयरबैग
- सीट बेल्ट वार्निंग
- डोर अजार वार्निंग
- 360 व्यू कैमरा
- इंजन इम्मोबिलाइज़र
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकहिल असिस्ट
- इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
…………………………………………………………………………………………….और भी बहुत सारे सेफ्टी फ्यूचर इसमें मिल जाते हैं।
Nexon EV Car Charging and Battery Capacity
टाटा नेक्सन ईवी को एक बार चार्ज करने पर उसको 465 किलोमीटर की ऐस्टीमेटेड रेंज देखी जा सकती है इसमें बैटरी की वारंटी 8 साल या 160000 किलोमीटर की होती है इसमें बैटरी टाइप लिथियम आयन की है इसको चार्ज करने के लिए 6 से 7( 7.2kw) घंटे लगते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का प्लग प्वाइंट भी है 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ इसको 56 min में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Read Also:- टाटा मोटर्स ने लांच की नई स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक अल्ट्रोज रेसर कार जिसकी कीमत 9:30 लाख रुपए रखी गई है।
नोट:-अगर जो आप कर से जुड़ी अन्य जानकारी को पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ,इस ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इसका डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है,ग्रुप से जुड़ने के लिए जॉइन नो पर क्लिक करें।
Join Whatsup Group | Join now |
Join telegram Group | Join now |